बलरामपुर, सितम्बर 28 -- बलरामपुर, संवाददाता। क्रांतिकारी विचारधारा मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को आजाद पार्क में शहीदे आजम भगत सिंह का जन्मदिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद भगत सिंह व चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. राकेश चन्द्रा ने कहा कि सरदार भगत सिंह कहा करते थे कि युवा वर्ग अपनी शक्ति का प्रयोग राष्ट्र निर्माण में करें। युवा तर्क करना सीखे, किसी का भी अंधा अनुसरण न करे। उन्होंने कहा कि वह छुआछूत व जातिगत व्यवस्था के विरोधी थे। नगर कार्यवाह डॉ केके सिंह ने सरदार भगत सिंह के जीवन व कार्यों पर प्रकाश डाला। डॉ कुलदीप विश्वकर्मा, डॉ अफजाल अहमद खान, कमलेश त्रिपाठी, बृजेश नारायण सिंह आदि ने सरदार भगत सिंह पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सतीश श्रीवास...