लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- शहर स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में शहीदे आजम भगत सिंह की 118 वीं जयंती भव्यता के साथ मनाई गई। प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि भगत सिंह भारतीय पराक्रम के अद्भुत अध्याय है। भारत माता के प्रति उनका अनुराग व समर्पण अद्वितीय था। मात्र 24 वर्ष में उनकी शहादत ने भारतीय युवा शक्ति के ह्रदय में क्रांति की ज्वाला तेजी से प्रज्जवलित कर दी थी। 1919 में जलियावालां बाग हत्याकांड व 1927 में लाला लाजपतराय की निर्मम हत्या ने भगत सिंह के ह्रदय को झकझोर कर रख दिया। प्रतिकार स्वरूप उन्होंने 1928 में अंग्रेज पुलिस अफसर सांडर्स की हत्या कर भारतीय शौर्य का परिचय दिया। विद्यालय नोडल अधिकारी आकृति गुप्ता ने कहा कि भगत सिंह का बलिदान सदैव भारतीय मानस पटल पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। इस अवसर पर सुमन गुप्ता, रचना मिश...