लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 9 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। क्षेत्र के अलीगंज हंडेला गुरुद्वारा में साहिब श्री गुरु तेगबहादुर जी की 350वीं शहीदी समागम पर कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर विधायक अमन गिरि ने गुरुद्वारे पहुंचकर माथा टेका और बाबा मोहन सिंह जी अमरिया सुंदर बाड़ी को प्रणाम किया। उन्होंने बाबा गुरनाम सिंह जी से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद भी ग्रहण किया। कार्यक्रम में गुरुद्वारा परिसर में श्रद्धा व भक्ति का विशेष माहौल रहा। बड़ी संख्या में संगत ने पहुंचकर गुरु तेगबहादुर जी के बलिदान को नमन किया। इस मौके पर कश्मीर सिंह, सतनाम सिंह, निसान सिंह, बिन्दर सिंह, कुलदीप सिंह, पलविंदर सिंह, इकबाल सिंह, देवेंद्र सिंह सहित समस्त सिख समुदाय के श्रद्धालु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...