रामपुर, दिसम्बर 20 -- नेशनल हाईवे स्थित गांव पंजाबनगर गुरुद्वारे में यह समागम दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों व माता गूजर कौर की याद में दो दिवसीय उन्नीसवें शहीदी समागम के दूसरे दिन अमृत संचार हुआ। कई सिखों ने अमृतपान कर खालसा पंथ की दीक्षा व शपथ ली। जत्थों ने सबद-कीर्तन व कथावाचकों ने प्रवचनों के माध्यम से संगत को निहाल किया। हजारों की संगत आखिरी दिन भी मत्थे टेककर अरदास करने पहुंची। सेवादारों में अमोलक सिंह, तीरथ सिंह, सरदूल सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...