सीतामढ़ी, अगस्त 21 -- बाजपट्टी। आगामी 23 अगस्त को शहीद रामफल मंडल के पैतृक गांव मधुरापुर में आयोजित शहादत दिवस सह शहीदी मेला की सफलता के लिए ग्रामीणों की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। वरीय जदयू कार्यकर्ता भरत मंडल की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में सर्वसम्मति से कहा गया कि शहीद के बेघर परिजन को अपने निजी कोष से घर उपलब्ध कराने वाले बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल बतौर मुख्य अतिथि शहीदी मेला में शिरकत करेंगे।व ही सांसद देवेशचंद्र ठाकुर सहित जिले के सभी दलों के गणमान्य नेताओ को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।बैठक में कहा गया कि रामफल मंडल को अविभाजित बिहार के पहले शहीद होने का गौरव प्राप्त है। फिर भी आज तक शहीद का दर्जा नही दिए जाने पर चिंता व्यक्त की गई।वक्ताओ ने कहा कि गत वर्ष शहादत दिवस के अवसर पर ...