रामगढ़, अगस्त 28 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । श्री गुरु तेगबहादुर साहिब के 350 वें शहीदी दिवस पर निकाली गई नगर किर्तन का रामगढ़ में गुरुवार को भव्य स्वागत होगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के प्रधान परमदीप सिंह कालरा ने बताया कि यात्रा रांची होते हुए रामगढ़ पहुंचेगी। यहां से सीधे हजारीबाग के लिए रवाना होगी। यात्रा रामगढ़ के बिजुलिया स्थित स्वर्गीय गुरदीत सिंह जोली और भूपेंद्र सिंह जॉली के यहां से रामगढ़ की सिख साध संगत के नेतृत्व में नगर कीर्तन सुभाष चौक पहुंचेगी। यहां माता विध्नेश्वरी देवी मंदिर के समीप जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए चाय और नाश्ते का प्रबंध किया गया है। रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सभी साथ संगत को इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...