हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- हल्द्वानी, संवाददाता। सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर सिख फेडरेशन की ओर से शनिवार को श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी को याद करते हुए 101 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में विधायक सुमित हृदयेश, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, राज्य मंत्री शंकर कोरंगा, परमजीत सिंह कोहली, जगजीत आनंद, ललित जोशी, प्रदीप बिष्ट ने प्रतिभाग किया। इस दौरान गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स, गगनदीप सिंह कोहली, परमजीत सिंह पम्मा, मोनू कपूर, कुलबीर सिंह, तरन बिंद्रा, अमन कोहली, मनप्रीत सेठी, जसकरन चड्ढा, गुरजीत कोहली, गगन धीर, जसमीत छाबड़ा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...