नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- नई दिल्ली, प्र सं.। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 'सीस दीआ पर सिररू न दीआ' साइकिल यात्रा गुरुद्वारा सीसगंज साहिब से रवाना हुई। अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद शुरू हुई यह यात्रा 20 नवंबर को अमृतसर स्थित गुरुद्वारा गुरु के महल पहुंचकर संपन्न होगी। साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और डीएसजीएमसी के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके द्वारा आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य गुरु साहिब की शहादत, साहस और मानवता के संदेश का प्रचार करना है। जीके ने कहा कि आज सिख समाज में धर्मांतरण, नशे और फैशन परस्ती जैसी चुनौतियां बढ़ी हैं। उन्होंने पर्यावरण और किसानों के मुद्दों पर भी चिंता जताई। कई अकाली नेताओं, वकील हरविंदर सिंह फुल्का, कश्मीरी पंडित संगठनों और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने 500 किमी की इ...