अयोध्या, नवम्बर 27 -- अयोध्या। गुरु तेग बहादुर के 350 वें शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड साहिब में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुद्वारे के महंत बलजीत सिंह एवं मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गुरजीत सिंह के संयोजन में हुए कार्यक्रम में राजाराम सेवा संस्थान द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही और बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। रक्तदान करने वालों में सुरजीत सिंह सोढ़ी,तरनजीत सिंह,वीरेंद्र पाल सिंह,हरप्रीत सिंह,परमजीत सिंह,आलोक सिंह,मनमीत सिंह सोढ़ी,जसवीर कौर,निशा,सिमरन कौर,प्रीतपाल सिंह,सुमित कुमार,विजय कुमार,पुरेंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह सहित कई सेवादार शामिल रहे। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने गुरु तेग बहादुर की शहादत को नमन करते हुए सेवा कार्यो...