हरिद्वार, मई 31 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिख धर्मगुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर भेल के गुरुनानक दरबार गुरुद्वारे में संगतें दिनभर गुरुग्रन्थ साहिब का आशीर्वाद लेती रहीं। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सुदीप सिंह सलूजा ने बताया कि 20 दिन लगातार सुखमनी साहिब पाठ किया गया। इसके बाद शहीदी दिवस पर छबील लगाकर शरबत बांटा गया। शाम को विशेष दीवान सजाया गया और रात तक रहिरास साहिब का पाठ, हजूरी रागी भाई गुरमीत सिंह, भाई निकुल सिंह ने शबद-कीर्तन से संगत को निहाल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...