नोएडा, नवम्बर 24 -- नोएडा। गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर सोमवार को सेक्टर-18 स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में विशेष कीर्तन आयोजित किया गया। गुरुद्वारे के प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में भाई सती दास , भाई मती दास और भाई दयाला की शहादत को याद किया गया। वहीं, शाम को रागी जत्थों ने कीर्तन में गुरबाणी का पाठ किया। इस दौरान लंगर का भी आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...