पटना, अक्टूबर 15 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव ने तेजस्वी यादव की मौजूदगी में रघुनाथपुर विधानसभा सीट से सीवान से चार बार सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीदन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट दे दिया है। रघुनाथपुर के राजद विधायक हरिशंकर यादव ने अपने राजनीतिक सफर में शहाबुद्दीन की मदद को याद करते हुए ओसामा शहाब का समर्थन करने का ऐलान किया था। इस सीट के इतिहास में 2015 में राजद को हरिशंकर ने ही पहली बार जीत दिलाई थी। 2020 में भी वो दोबारा जीते थे। शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब सीवान से इस बार भी लोकसभा चुनाव हार गई थीं और उसके बाद वापस राजद में लौट आई थीं। ओसाम पर भी अब तक कई मामले दर्ज हो चुके हैं। विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अब तक ना तो सहमति बनी है और ना ही कोई औपचारिक घोषणा हुई है। कई सीटों पर सहयोगी दलों के परस्...