पटना, सितम्बर 5 -- राष्ट्रीय युवा उत्थान मोर्चा के नेतृत्व में अमर शहीद जगदेव बाबू का शहादत दिवस मनाया गया। इसकी अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष रामजतन कुशवाहा ने किया। भाजपा नेता नागमणि कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू गरीबों के मसीहा थे। वे जीवनभर सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक असमानताओं को दूर करने के लिए संघर्ष करते रहे। उनके संकल्प और विचारों को एनडीए सरकार पूरा करने का काम कर रही है। रामजतन कुशवाहा ने कहा कि जगदेव प्रसाद व्यक्ति नहीं विचार थे। उनके बताये मार्गों पर चलकर ही शोषितों एवं वंचितों को न्याय मिल सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...