बलिया, जून 25 -- बिल्थरारोड। क्षेत्र के पतनारी गांव में अमर शहीद संजीव कुमार की शहादत दिवस पर उनकी स्मृति में सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति में शहीद स्मारक का अनावरण किया गया। इस दौरान 18वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के उप सेनानी आशीष कुमार पांडेय के नेतृत्व में शहीद के सम्मान गार्ड व गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान सैन्य अधिकारियों ने शहीद के माता-पिता को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। अन्य लोगों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा- सुमन अर्पित किए। शहीद स्मारक अनावरण कार्यक्रम में पारिवारीजन, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, छात्रों व क्षेत्रीय नागरिकों ने शहीद को भावपूर्ण नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद को नमन किया। बता दें कि शहीद संजीव कुमार वर्ष 2013 में उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आई प्राकृतिक आपदा में राहत व बचाव कार्य के...