बेगुसराय, जनवरी 30 -- बीहट। स्थानीय शहीद स्मारक परिसर में शहादत दिवस पर भाकपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व खिलाड़ियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया। उनके तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखते थे। आज गांधी के हत्यारे को महिमामंडित किया जा रहा है। इप्टा के राज्याध्यक्ष अमरनाथ सिंह, एटक नेता प्रह्लाद सिंह, बीहट इप्टा के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, रामाधार सिंह, अशोक रजक, बीहट स्टूडेन्ट क्लब के नवल किशोर सिंह, अजय कुमार सिंह, बीहट इप्टा के सचिव अशोक कुमार सिंह, उमेश, साह, शिवम कुमार आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...