मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर। देश की आजादी को लेकर हुई 1857 की क्रांति के अमर सेनानी तात्या टोपे के 166वें शहादत दिवस पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। धर्म रक्षा अभियान समिति के तत्वावधान में स्टेशन रोड स्थित जिला परिषद मार्केट कार्यालय में आयोजित इस सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सोहन प्रसाद ने की। कार्यक्रम का संचालन संयोजक अजय कुमार व धन्यवाद ज्ञापन अमरनाथ प्रसाद ने किया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने तात्या टोपे की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रदांजलि दी। संयोजक अजय कुमार ने कहा कि कानपुर के निकट बिठुर में जन्मे तात्या टोपे ने 1857 की आजादी की लड़ाई में बहादुरी से अंग्रेजों का सामना किया। उन्होंने देशभक्त सैनिकों को एकत्र कर कानपुर पर कब्जा कर लिया। रानी लक्ष्मीबाई के साथ मिलकर झांसी में क्रांति का बिगु...