बेगुसराय, अगस्त 11 -- बीहट, निज संवाददाता। शहादत दिवस पर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने खुदीराम बोस को याद किया। बीहट में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला परिषद की बैठक में खुदीराम बोस की शहादत को शिद्दत के साथ याद किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सवाब आलम ने की। यूथ फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष शंभू देवा ने कहा कि महज 18 वर्ष की आयु में फांसी के फंदे पर झूलकर देश को आजादी की राह दिखाने वाले खुदीराम बोस भारत के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। आज जब देश में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियां मौजूद हैं तो युवाओं को खुदीराम के अदम्य साहस, देशभक्ति से सीख लेते हुए अन्याय व शोषण के खिलाफ खड़ा होने की जरूरत है। राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि खुदीराम बोस ने जिस निडरता के साथ अंग्रेजी हुकुमत का सामना किया, वह युवाओं में जोश और जिम्म...