भागलपुर, अगस्त 29 -- प्रखंड अंतर्गत झंडापुर बाजार में शहीद फौदी मंडल की पहली बार शहादत दिवस समारोहपूर्वक मनाई गई। सभा की अध्यक्षता आजादी के गुमनाम नायक के लेखक गौतम कुमार प्रीतम ने किया और संचालन रवीन्द्र कुमार सिंह एवं विकास कुमार ने किया। गौतम कुमार प्रीतम ने कहा बिहपुर की धरती बहुत ही उर्वर भूमि है। मुख्य अतिथि मड़वा पूरब की मुखिया उषा सिंह निषाद ने कहा, शहीद फौदी मंडल हमारी शान हैं। इस शहीद फौदी मंडल स्मारक स्थल को विकसित करेंगे। शहीद के पौत्र ठीठर मंडल ने कहा, आजादी के 79 वर्ष बाद भी हमें वो सम्मान नहीं मिला, जिसका हक आजादी के नायक को मिलना चाहिए। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...