गिरडीह, जनवरी 13 -- बगोदर, प्रतिनिधि। शहीद विधायक महेंद्र सिंह के 22 वें शहादत दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को बगोदर प्रखंड क्षेत्र में भाकपा माले के द्वारा झंडा मार्च का आयोजन किया गया। मार्च में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं के हाथों में लाल झंडे लहर रहे थे और उसके साथ सड़कों पर मार्च किया। बगोदर प्रखंड में यह मार्च औंरा, अटका एवं बगोदर में निकाला गया। अटका में झंडा मार्च का नेतृत्व भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य पूनम महतो, तेजनारायण पासवान, शेख बदरुद्दीन, बिहारी लाल मेहता, पंस सदस्य टेकनारायण साव, राजेश मंडल, शिवशंकर महतो व अन्य ने किया जबकि बगोदर में प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, संदीप जायसवाल, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य सरिता महतो, पूरन कुमार महतो, पूर्व प्रमुख मुस्ताक अंसारी, सरिता साव व अन्य ने किया तथा औरा में पूर्व ...