रामपुर, जुलाई 9 -- रामपुर। शहर विधायक आकाश सक्सेना जनपद के नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय आज सुबह 8:30 बजे सींगनखेड़ा स्थित हॉकी स्टेडियम परिसर में आयोजित पौधारोपण करेंगे तो वहीं कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी और आयुक्त गन्ना एवं जनपद के नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय बिलासपुर स्थित मनकरा में सुबह 10:00 बजे पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा मिलक विधायक राजबाला व नोडल अधिकारी की उपस्थिति में धनेली पूर्वी, नाहल नदी सुबह 11:30 बजे पौधारोपण का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...