सहरसा, जून 22 -- सहरसा, निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के गंगजला बस स्टैंड के पीछे बसे सैकडों महादलित परिवार ने शहर से बाहर वासडीह की जमीन के लिए शनिवार को समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। दिए ज्ञापन में कहा है कि उनलोगों का परिवार दशकों से बस स्टैंड के पीछे जीवन बसर कर रहा है लेकिन आजतक सरकार द्वारा बसाने की कोई व्यवस्था नहीं हुई। बारंबार रेलवे द्वारा उनलोगों को उजाड़े जाने के लिए नोटिस दिया जाता है। जिससे हमेशा परेशान रहते हैं। समाजसेवी रोशन खातून के नेतृत्व में समाहरणालय पहुंची महादलित महिलाओं ने कहा कि इस समस्या को लेकर लोक शिकायत में भी परिवाद दायर किया पर कोई साकारात्मक पहल नहीं की गयी है। उन्कोंने हहा कि शहर से बाहर ही स्थायी जमीन मुहैया कराया जाय जिससे परिवार चैन की जिंदगी जी सके। कंचन देवी, खूशबू देवी, सुनीता देवी, अ...