पलामू, नवम्बर 21 -- शहर से दो वारंटी गिरफ्तार मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के भट्टी मोहल्ला आदर्श नगर निवासी सूरज कुमार उर्फ बजरंगी राम और गायत्री मंदिर रोड निवासी अमित कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। सूरज कुमार पर 2016 में शहर थाना में मामला दर्ज हुआ था, जबकि अमित कुमार यादव के खिलाफ 2023 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। गुप्त सूचना पर दोनों के घरों में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...