रुद्रपुर, जनवरी 29 -- रुद्रपुर। शहर से दो युवकों की बाइक चोरी हो गई। दोनों पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कीरतपुर निवासी विक्रमजीत सिंह पुत्र अरविन्दर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 जनवरी की शाम वह बाइक से किच्छा रोड पर आयोजित किसान लोहड़ी मेले में गए थे। लौटने पर सड़क किनारे खड़ी बाइक नहीं थी। वहीं शिमला बहादुर निवासी आसिम पुत्र नक्शे अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 दिसंबर को उन्होंने अपनी बाइक शिमला बहादुर स्थित अपनी दुकान के सामने खड़ी की थी। अज्ञात युवक बाइक को चोरी कर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...