भभुआ, मई 26 -- भभुआ। शहर के कहचरी मुख्य गेट व पुराना पेट्रोल पंप के पास खड़ी दो बाइक की चोरी कर ली गई। कचहरी के पास से बाइक चोरी के मामले में चांद के रीतेश कुमार प्रजापति व पुराना पेट्रोल पम्प के पास से चोरी की घटना में रामपुर के नागेन्द्र सिंह ने नगर थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। हि.प्र. पटेल इंटर कॉलेज की तीन को होगी जांच भभुआ। मां राजेश्वरी सुदामा देवी पटेल इंटर कॉलेज की जांच तीन जून को होगी। इस संबंध में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन पदाधिकारी ने बताया कि महाविद्यालय की जांच 23 मई को कराई जानी थी। लेकिन, इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका सहसचिव के उपस्थित नहीं होने और कॉलेज का गेट बंद रहने से जांच नहीं हो सकी थी। शराब के नशे में तीन आरोप...