जहानाबाद, फरवरी 21 -- अरवल निज संवाददाता। शहर में इन दिनों मोटरसाइकिल चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना चोरों के द्वारा की जा रही है। सदर अस्पताल के बगल से विकास कुमार की मोटरसाइकिल चोरी हुई। वहीं मुकेश कुमार की मोटरसाइकिल थावा पर पेट्रोल पंप के पास से चोरी हो गई। मोटरसाइकिल चोरी के बाद दोनों मोटरसाइकिल मालिक द्वारा सदर थाने में आवेदन दिया गया है। सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं मोटरसाइकिल चोरी में शामिल चोरों की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...