वाराणसी, मई 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी बढ़ते ही बिजली आपूर्ति डगमगा गई है। करीब पखवारे भर से बेपटरी हुई बिजली आपूर्ति की हालत रविवार को भी नहीं सुधरी। शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक फाल्ट, ट्रिपिंग और लोड बढ़ने पर अघोषित कटौती का सिलसिला जारी रहा। शिवपुर के इंद्रपुर में ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने से लगभग 8 घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। कोइलहवा उपकेंद्र से सुबह-शाम कटौती से लोगों को पानी भी नहीं मिल पाया। कादीपुर फीडर से कटौती के कारण कांशीराम आवासीय कॉलोनी फेज (1) में पानी न आने से लोगों में आक्रोश दिखा। रमना में एक पखवारे से वो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीणों के साथ किसान परेशान हैं। यहां बेटावर उपकेंद्र से बिजली सप्लाई होती है। किसान सब्जी की फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित पटेल ने बताया कि लो वोल्...