गोपालगंज, सितम्बर 30 -- गोपालगंज। सोमवार देर शाम नगर थाना क्षेत्र के कौशल्या चौक के पास अहियापुर निवासी गुडडू कुमार यादव की बाइक चोरी हो गई। युवक ने बाइक घर के बाहर खड़ी कर मेला घूमने गया था। जब वापस लौटा तो बाइक गायब मिली। उसने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। वहीं मंगलवार को राजेन्द्र नगर वार्ड 21 के सरोज कुमार कुशवाहा की बाइक भी चोरी हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग शिकायत कर रहे हैं कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था अधूरी है और पार्किंग व बाहर के क्षेत्र में निगरानी न होने से चोर आसानी से वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...