भागलपुर, अगस्त 27 -- कहलगांव के शारदा पाठशाला खेल मैदान में भारतीय कालाकुंज परिषद नदिया टोला की ओर से भव्य गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है। आठ दिवसीय आयोजन में बुधवार को प्रतिमा पूजन के उपरांत प्रतिमा स्थापित की जाएगी एवं प्रसाद का वितरण होगा। पूरे मैदान में मनोरंजन के लिए तारामासी, डांस ब्रेक, नौका झूला एवं लजीज व्यंजन के लिए दुकान सजाये जा रहे हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी धूम रहेगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 28 अगस्त को डांस का ऑडिशन किया जाएगा। 29 अगस्त को शिव चर्चा और डांडिया डांस होगा। 30 अगस्त को नाट्य झांकी, 31 अगस्त को डांस कहलगांव डांस, एक सितंबर को नामचीन कलाकारों के द्वारा भक्ति जागरण, सितंबर को डांस कहलगांव डांस का फाइनल मुकाबला होगा। तान सितंबर को प्रतिमा विसर्...