बलिया, सितम्बर 27 -- बलिया, संवाददाता। जिले में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बदहाल हो गई है। शहर से गांव तक उपभोक्ता उमसभरी बेतहाशा गर्मी में त्राहि-त्राहि कर रही है और बिजली विभाग के कंट्रोल रूम और अधिकारियों के फोन या तो बंद रहते हैं या फिर कोई जवाब नहीं मिलता। लिहाजा अघोषित कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। शहर के वीवीआईपी प्रोफेसर कॉलोनी में गुरुवार की शाम से ही बिजली का वोल्टेज इतना कम था कि मोटर से पानी नहीं चढ़ पा रहा था। बेहाल उपभोक्ता कंट्रोल रूम और अधिकारियों का आधी रात तक मिलाते रहे, किसी का फोन ऑफ तो किसी नेटवर्क एरिया से बाहर बताता रहा। यही नहीं कॉलोनी के कुछ युवा पावर हाउस पहुंचे और जानकारी दी तो शुक्रवार की सुबह तक स्थिति ठीक हुई। लालगंज हिसं के अनुसार बैरिया विद्युत सब स्टेशन से जुड़े दोकटी फीडर काफी बदहाल हो गई है, जिससे उप...