धनबाद, जुलाई 7 -- धनबाद, वरीय संवाददाता माह-ए-मुहर्रम की दसवीं को अकीदत के फूल दफन किए गए। रविवार को पूरे शहर ने रसूल के नवासे हसन, हुसैन की शहादत मनाई। पूरा कोयलांचल या अली या हसन, या हसन या हुसैन की सदाओं से गूंज उठा। संध्या साढ़े छह बजे से ताजियों का निकलना शुरू हुआ। पुराना बाजार में सभी ताजियों का प्रदर्शन हुआ। यहां कई जगह से पहुंचे अखाड़ा दलों ने हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। ढोल-नगाड़ो की धुन के साथ पुराना बाजार पहुंचा ताजिया पुराना बाजार के पास अखाड़े का प्रदर्शन हुआ। लाठी-डंडे व पारंपरिक हथियार से लोग करतब दिखाए। यहां पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉर्मस की ओर से पंचशील प्लाजा के सामने एक मंच बनाया गया था, जहां सभी अखाड़ा दल ...