बगहा, नवम्बर 29 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक में रविवार को करीब चार घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। रविवार को 10.30 बजे से 14.30 बजे तक सभी फीडर ठप रहेगा। उक्त अवधि में ग्रिड उपकेंद्र, बेतिया से निकलने वाले सभी 33 केवी फीडर मंशा टोला, नौरंगाबाग, मनुआपुल, जीएमसीएच कुमारबाग, चनपटिया, योगापट्टी, सेल दो, बैरिया, नौतन एवं धोकराहा की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ब्लैक आउट सा नजारा रहेगा। इसका कारण बारी टोला स्थित ग्रीड के 132 केवी मेन बसवार का मेंटेनेंस कार्य बताया गया है। ग्रीड के एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि 30 नवंबर को 132/33 केवी ग्रीड उपकेंद्र बेतिया में 132 केवी मेन बसवार का विंटर मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। इसी वजह से उन्होंने शट डाउन होने से पूर्व आवश्यक कार्य निपटा लेने की उपभोक्ताओं से अपील की है।

हिंदी ...