वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल में 'बिजली बिल राहत योजना' आज से प्रारंभ हो गई। योजना की सफलता के लिए रविवार को शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में देर शाम तक प्रचार प्रसार किया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोगों से संपर्क किया और योजना के बारे में जानकारी दी। विवाह आयोजनों भी योजना का प्रचार प्रसार किया गया। वहीं, पूर्वांचल डिस्कॉम के एमडी शंभु कुमार योजना के तैयारियों की समीक्षा की। एमडी ने स्पष्ट रूप से कहां कि प्रतिदिन योजना के प्रगति की समीक्षा की जाए। क्षेत्रीय अभियंता प्रतिदिन फील्ड में रहेंगे। ताकि किसी भी उपभोक्ता को आवेदन, पंजीकरण या बिल संशोधन में दिक्कत न हो। इसके अलावा वाराणसी जोन (प्रथम) के मुख्य अभियंता राकेश पांडेय, जोन (द्वितीय) के चीफ अनिल वर्मा और विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता राम अवतार...