फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- फिरोजाबाद। आने वाले वक्त में आवारा कुत्तों की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी। एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर ने अपना काम शुरू कर दिया है। कुत्तों का धीरे-धीरे बधियाकरण किया जा रहा है, ताकि हर साल बढ़ने वाली इनकी संख्या पर अंकुश लग सके। पहले चरण में अब तक 20 कुत्तों का बधियाकरण किया जा चुका है। शहर में साल-दर-साल आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। कुत्तों की संख्या कम होने से पहले ही छोटे-छोटे पिल्ले शहर की गलियों में घूमते हुए दिखाई देते हैं। इसके लिए नगर निगम द्वारा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। सोफीपुर पर बनाए गए एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर ने अपना काम भी शुरू कर दिया है। टीम शहर के विभिन्न हिस्सों से कुत्तों को पकड़ कर यहां पर ला रही है। अब तक एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर पर करीब 35 पशु पहुंच चुके हैं तथा ...