बलिया, मई 17 -- बलिया, संवाददाता। गर्मी के तल्ख तेवर के बीच बिजली का संकट लगातार गहरा रहा है। शहर से लेकर गांव तक अघोषित कटौती से लोग त्रस्त हो चुके हैं। शहर के वीआईपी कालोनियों में भी लगातार 18 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। प्रोफेसर कॉलोनी, आफिसर कॉलोनी, आनंद नगर, सिविल लाइन समेत करीब एक दर्जन मुहल्लों में गुरुवार की रात 10 बजे के बाद से शुक्रवार की शाम तक बिजली गुल रही। गर्मी के दिनों में संभावित बिजली संकट से निपटने की विभाग की तैयारियों का दावा भी दम तोड़ता दिख रहा है। शहर से गांव तक हर आधे घंटे पर ट्रिपिंग, केबल ब्रर्स्ट होने और ओवलोड से ट्रांसफार्मर फूंकने के कारण बिजली की आंख मिचौली जारी है। इससे जेठ की भीषण तपिश में लोग बिलबिला उठे हैं। इससे उनका आक्रोश भी गहरा रहा है। उपभोक्ताओं की समस्या नोट करने के लिए विभाग की ओर से बने कंट्रो...