रामपुर, जुलाई 14 -- श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर रविवार को ग्राम पंजाब नगर स्थित ओम नागेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित मेले का शुभांरभ शहर विधायक आकाश सक्सेना ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के साथ किया। शुभांरभ के बाद शहर विधायक ने मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक कर नगरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिर प्रांगण में उपस्थित समस्त भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया। मंदिर समिति की ओर से सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मंदिर के महंत राजेश कुमार,समिति के अध्यक्ष मनोज गुप्त,उपाध्यक्ष संजीव दयाल सक्सेना ,महामंत्री गुंजन हिंदुस्तानी ,अनुज सक्सेना ,मंत...