बिहारशरीफ, मई 15 -- शहर में 7 जगहों पर लायंस क्लब ने लगाया प्याऊ पचासा मोड़ पर सदस्यों ने लोगों को पिलाया पानी फोटो : पचासा मोड़ : पचासा मोड़ पर गुरुवार को प्याऊ से लोगों को पानी पिलाते लायंस क्लब बिहारशरीफ के प्रतिनिधि। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए शहर में सात जगहों पर शीतल, स्वच्छ और नि:शुल्क पेयजल स्टाल प्याऊ लगाया जाएगा। पचासा मोड़ पर गुरुवार को इसकी शुरुआत हुई। लायंस क्लब बिहारशरीफ के प्रतिनिधियों ने लोगों को पानी पीलकार इसकी विधिवत शुरुआत की। क्लब के अगले सत्र के अध्यक्ष आशीष रंजन ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पांच दिनों के अंदर पचासा मोड़ के अलावा रांची रोड, सोहसराय, पोस्ट ऑफिस रोड, कचहरी रोड, कागजी मोहल्ला व डाक बंगला मोड़ के पास प्याऊ को शुरू किया जाएगा। मौके पर क्लब के निदेशक सुनील क...