जमशेदपुर, जून 27 -- एशिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में अहम बैठक हुई। इसमें बताया गया कि डूरंड कप ट्रॉफी का अनावरण 7 जुलाई को एक्सएलआरआई सभागार में किया जाएगा। इसके बाद 7 और 8 जुलाई को ट्रॉफी टूर पूरे जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में निकाला जाएगा, जिससे फुटबॉल प्रेमियों में उत्साह का संचार हो सके। टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले 27 जुलाई से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे। प्रशासन ने ट्रॉफी टूर और मैच के दौरान कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के निर्देश दिए हैं। बैठक में तय किया गया कि दर्शकों की सुगम एंट्री के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, वालंटियर, चेक प्वाइंट्स पर स्कैनर मशीनें लगाई जाएं...