मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शीतलहर को देखते हुए नगर निगम द्वारा गुरुवार को शहर में 62 स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी उपलब्ध कराई गई। सिटी मैनेजर रीतेश कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ अलाव स्थलों का निरीक्षण भी किया। बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह व्यवस्था जारी रहेगी। चौक-चौराहों, बाजार, बस स्टैंड या अन्य सार्वजनिक जगहों पर निगम की गाड़ी से लकड़ी पहुंचाई जा रही है। विशेष टीम को इसकी जिम्मेवारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...