गोपालगंज, दिसम्बर 25 -- गोपालगंज। शहर के थाना रोड से लेकर कलेक्ट्रेट के समीप पर सड़क के किनारे 11 हजार केवीए लाइन का तार बदलकर केबलिंग किया गया। जिससे हजियापुर पावर सब स्टेशन से शहर के थाना चौक, मौनिया चौक व अधिवक्ता नगर इलाके में बिजली की आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ठप रही। ठंड में शहर में 6 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहने से जन जीवन प्रभावित रहा। ठंड के मौसम में हीटर, गीजर सहित सभी हीटिंग उपकरण बंद रहे । बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता मो. इकबाल अंजुम ने बताया कि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण कर सभी इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...