भदोही, अक्टूबर 15 -- भदोही, संवाददाता। शहर के लोगों को जल्द ही पार्क की सुविधा मिलेगी। नगर पालिका प्रशासन ने इस दिशा में कदम उठा लिया है। भदोही-वाराणसी मार्ग स्थित भिखारीपुर मैदान में 39 लाख रुपये की लागत से पार्क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। उधर, लोगों से इस कदम को सराहा है। बता दें कि नगर पालिका के गठन के बाद से ही एक अदद पार्क की मांग की जा रही थी। इसको लेकर काफी प्रयास हुए। शहर की सघन आबादी के कारण पार्क के लिए खाली जमीन ढूंढ़ना काफी मुश्किल था। बीते साल पालिका विस्तार के साथ पालिका की सीमा में लगभग 28 गांव भी शामिल किए गए थे। उसके बाद पालिका को पार्क के लिए जमीन ढूंढना मुश्किल नहीं रहा गया। नगर पालिका की ओर से भदोही-चौरी रोड स्थित अभयनपुर में आठ बीघा जमीन चिह्नित कर ली गई है। राजस्व विभाग ने भूमि की पैमाइश कर सीमांकन करा लि...