आगरा, मई 16 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 मई को आ सकते हैं। शासन से फिर संकेत मिल गए हैं। वहीं 17 मई को डिप्टी सीएम केशव मौर्य यहां भाजपा की तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। उनके यहां आगमन पर कई कार्यक्रम हैं। प्रशासन ने सीएम एवं डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। डीएम-एसपी ने भाजपा नेताओं के साथ तैयारियों को लेकर बातचीत की और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। नेताओं के साथ अधिकारियों ने रूट प्लान समेत तैयारियों को मौके पर जाकर भी चैक किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर यूं तो पिछले एक दस दिनों से तैयारियां चल रही हैं। पहले 10 से लेकर 15 मई के बीच सीएम के आगमन की संभावना बनी, लेकिन इसी बीच भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस बदले माहौल के दौरान सीएम के आगमन को लेकर तैय...