गाज़ियाबाद, जून 3 -- गाजियाबाद। शहर में 13 स्थानों पर सीवर लाइन डालने की तैयारी की जा रही है। इससे हजारों की संख्या में लोगों को राहत मिलेगी। शहर में कई स्थानों पर सीवर की समस्या है। इसका पानी सड़कों पर आने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पार्षद और स्थानीय लोग महापौर और नगर आयुक्त से मिलकर सीवर का काम देख रही कंपनी की शिकायत कर रहे हैं। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने पिछले दिनों कंपनी और जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीवर संबंधी समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने बताया कि सिटी जोन में पांच स्थानों पर सीवर लाइन डाली जा रही है। वार्ड 39 आनंद विहार कॉलोनी, भाटिया मोड़, राकेश मार्ग पर काम शुरू करा दिया है। वार्ड-92 में नए बस अड्डे के पास 170 सीवर मीटर लंबी लाइन डाली जा रही है। वार्ड-9 में लगभग 210 मीटर ल...