जमशेदपुर, मई 7 -- लौहनगरी में 12 जगहों पर सिविल डिफेंस का सायरन लगा हुआ है। मंगलवार को इसकी जांच की गई कि यह काम कर रहा है या नहीं। हालांकि कहीं भी सायरन नहीं बजा, क्योंकि सालों से वह उपेक्षित पड़ा था। ये सायरन क्रमश: टेल्को कॉलोनी, बर्मामाइंस, सर्किट हाउस, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, मानगो थाना, रिक्रिएशन क्लब बारीडीह, साकची पानी टंकी, आदित्यपुर में आरआइटी के पास, जुगसलाई, करनडीह, कदमा, बिष्टूपुर में लगे हुए हैं। मंगलवार को सिविल डिफेंस के वार्डेन दयाशंकर मिश्रा ने घूम-घूमकर इन सभी सायरन की स्थिति को देखा कि ये किस स्थिति में हैं। करीब 500 वालिंटियर हैं सिविल डिफेंस के शहर में सिविल डिफेंस के करीब 500 स्वयंसेवक है। चूंकि इन्हें कोई भुगतान नहीं मिलता है इसलिए सभी नियमित आते नहीं। इसकी वजह से इन्हें आने के लिए बाध्य भी नहीं किया जा सकता है। हालां...