भदोही, नवम्बर 11 -- भदोही, संवाददाता। शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पिपरी, रामपुर और भिखारीपुर गांव में करीब 127 करोड़ रुपये से तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का काम किया जाएगा। सरकार की ओर से धन जारी कर दिया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इससे किसानों समेत पूरे शहरवासियों को इसका लाभ मिलेगा। बता दें कि मिशन नमामि गंगे के तहत भदोही नगरपालिका क्षेत्र में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना कराने की बात कई वर्षों से चल रही थी। जिले के सात नगरनिकायों में भदोही नगरपालिका सबसे बड़ी है। शहर की आबादी तीन लाख से ज्यादा है जबकि बाद में शामिल किए गए 28 गांवों का पानी यहां नहीं आता है। साथ ही कालीन कंपनिया स्थापित हैं। कंपनी के साथ ही घरों से निकलने वाला दूषित पानी आसपास की दो छोटी नदियों मोरवा और वरुणा में छोड़ा जाता है। सहाय...