सीवान, नवम्बर 26 -- सीवान, हिप्र। शहर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 309 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में माना जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार ठंड और नमी बढ़ने से प्रदूषक तत्व जमीन के पास जम गए हैं, जिससे धूल-धुआं और औद्योगिक उत्सर्जन का असर और बढ़ गया है। हवा की रफ्तार कम होने से शहर स्मॉग की चादर में दिखाई दे रहा है। डॉक्टरों ने खासकर अस्थमा, एलर्जी और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने और एन-95 मास्क का उपयोग करने की सलाह दी है। पर्यावरण विशेषज्ञों ने निर्माण स्थलों की निगरानी, पानी का छिड़काव और कचरा जलाने पर सख्ती की जरूरत बताई है। ट्रैफिक विभाग ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात करने पर जोर दिया है। यदि हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनों में प्रदूष...