भभुआ, अक्टूबर 8 -- (चाय चौपाल) भभुआ। शहर का कोई ऐसा चौक-चौराहा या पथ नहीं है, जहां स्थाई या अस्थाई अतिक्रमण नहीं हो। हर पथ व चौराहा पर अतिक्रमण का नजारा दिखता है। कोई ठेला तो कोई झोपड़ी व प्लास्टिक तान कारोबार कर रहा है और कोई अपनी दुकान के आगे शो में समान रखकर अस्थाई अतिक्रमण किए हुआ है। कुछ लोग तो चबूतरा का निर्माण तक करा लिया है। नगर परिषद अतिक्रमण हटवाती है, पर फिर पुराना दृश्य बरकरार हो जाता है। वेंडर जोन में सभी दुकानों को नहीं लगाने, वाहन पार्किंग का प्रबंध नहीं किए जाने, फल-सब्जी मंडी का विस्तार नहीं करने, थोक मंडी स्थापित नहीं करने के कारण लोग अपनी सुविधा के अनुसार सड़क और फुटपॉथ पर दुकान लगाकर कारोबार कर रहे हैं, जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। अतिक्रमण की समस्या पर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान किसने क्या कह...