किशनगंज, अक्टूबर 14 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज शहर में सोमवार को प्रमुख सड़क व चौक पर जाम का नजारा देखने को मिला। जिस चौक होकर लोग गुजरते उधर जाम ही मिलता। शहर केगांधी चौक, डेमार्केट, रमजान पुल, चूड़ीपट्टी, फलपट्टी में जाम की समस्या अधिक दिखी। हालांकि थोड़े देर में जाम की स्थिति को सही कर दिया गया था। किशनगंज शहर की मुख्य सड़कों पर जाम के कारण लोग पॉकेट रास्ते का उपयोग करते दिखे। लेकिन वहां भी जाम की वजह से लोग फंसे रहे। ई रिक्शा,टेम्पो की लंबी कतार लग गई। पश्चिमपाली चौक से मारवाड़ी कॉलेज जानेवाली सड़क पर भी जाम दिखा। इसके अलावा शहर के महावीर मार्ग, धर्मशाला रोड, बाजार चौक, नेमचंद रोड, सौदागरपट्टी सहित अन्य जगहों पर दिन भर रुक-रुक कर जाम लगता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...