किशनगंज, नवम्बर 19 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि किशनगंज शहर में सड़क जाम बड़ी समस्या बन गई है, शहर में सुबह हो या शाम लोगों को सड़क जाम की समस्या से गुजरना पड़ रहा है। शहर के मुख्य बाजार की मुख्य सड़कें हर दिन जाम की गिरफ्त में रहती हैं। कभी-कभी तो लोग छोटी काम के लिए जाम की वजह से निकलना नहीं चाहते हैं। कार्यालय जाने वाले कर्मचारी, स्कूली बच्चे, छात्रों, दुकानदारों, मरीजों, एवं एंबुलेंस को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। शहर में जिन स्थानों पर कभी-कभार जाम लगता था, वे अब रोजाना जाम लगने वाली स्थायी प्वाइंट बन चुका है। शहर में लगभग आधा दर्जन प्रमुख स्थान में बाजार के सौदागर पट्टी ,फल चौक, गुदरी बाजार,लोहारपट्टी रोड, चांदनी चौक,कागजिया पट्टी रोड, भगत टोली रोड, धर्मशाला रोड, नेमचंद रोड, गांधी चौक, चूड़ीपट्टी, मोहिउद्दीन पुर, पश्चिमपाली से लहरा ...