रिषिकेष, जून 22 -- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर रविवार को शहर में व्यापक सफाई अभियान चला। इसमें ऋषिकेश की अदालत के जज, पुलिस, अग्निशमन, बार एसोसिएशन और प्राधिकरण पैरालीगल वॉलिंटियर्स समेत 200 लोग शामिल हुए। उन्होंने कोर्ट परिसर से लेकर अन्य सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई की। इस दौरान स्थानीय लोगों और सैलानियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। रविवार को आयोजित अभियान में की शुरूआत सुबह सात बजे कोर्ट परिसर से हुई। यहां से सड़कों पर फैले कचरे का एकत्र करते हुए अभियान में शामिल जज, पुलिस, अधिवक्ता आदि इंद्रमणि बडोनी चौक से देहरादून रोड होते हुए संयुक्त यात्रा बस अड्डे पर पहुंचे। उन्होंने जगह-जगह फैले खाद्य पदार्थों के रैपर, प्लास्टिक की बोतलें और ग्लास आदि को इकट्ठा किया। बस अड्डे पर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरू...