मुजफ्फरपुर, अगस्त 15 -- मुजफ्फरपुर। लघु उद्योग भारती के बैनर तले गुरूवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम को लेकर स्प्री योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया। मिठनपुरा स्थित लघु उद्यमी भारती के कार्यालय में गुरुवार की शाम कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कर्मचारी राज्य बीमा निगम के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार झा एवं दीपक कुमार ने स्प्री स्कीम की जानकारी दी। इसके अलावा अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि स्प्री योजना के तरह पंजीकरण कराने से फैक्ट्री का पुराना रिकॉर्ड खंगाला नहीं जाएगा। यहां निबंधित रहने पर पूरा ब्यौरा पहले से उपलब्ध होता है। कार्यशाला में लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष प्रकाश कर्ण, वरिष्ठ उद्यमी भारत भूषण, नितिन बंसल, प्रकाश कुमार आदि उद्यमी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...